उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के तहत अपनी रणनीतियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।
यूपी चुनाव के तहत बसपा सुप्रीमो करेंगी 60 जनसभाएं:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
- ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
- इसी सन्दर्भ में बहुजन समाज पार्टी ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है।
- जिसके लिए बसपा नेताओं नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चन्द्र मिश्र में मोर्चा संभाल लिया है।
- सूत्रों के मुताबिक, एक दिन में बसपा सुप्रीमो मायावती की दो सभाएं करायी जायेंगी।
- इस हिसाब से बसपा सुप्रीमो मायावती एक महीने के अन्दर 60 जनसभाएं करेंगी।
पहले चरम के नामांकन के बाद से शुरू होगी जनसभाएं:
- बसपा ने आगामी चुनाव के तहत अपनी रणनीतियों पर अमल करना शुरू कर दिया है।
- जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती एक दिन में दो सभाओं को संबोधित करेंगी।
- इस रणनीति के तहत नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सतीश चन्द्र मिश्र को दिश-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
- यह सभाएं मायावती पहले चरण के नामांकन शुरू होने के बाद से शुरू करेंगी।
- गौरतलब है कि, बसपा 2017 में 2007 की कहानी दोहराने का प्रयास कर रही है।