उत्तर प्रदेश चुनावी महौल में बसपा अपने विरोधियों पर काफी मुखर हो गई है। आज यूपी में तीसरे चरण के लिए 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं बसपा सुप्रीमो मायवाती हमीरपुर के चुनावी दौरे पर थी। जहां उन्होंने केंद्र सरकार और यूपी सरकार के दावों पर जमकर हमला बोला।
चाचा-भतीजे को नहीं मिलेगी माफी
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा परिवार के कलह पर हमला बोला।
- उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजे(अखिलेश और शिवपाल) की लड़ाई में प्रदेश का नुकसान हुआ है।
- उन्होंने कहा कि इस नुकसान के लिए जनता इन्हें माफ नहीं करने वाली है।
- इसका बड़ा खामयाजा इन्हें भुगतना ही पड़ेगा।
- साथ उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मामले में सपा सरकार फेल पूरी तरह से फेल हुई।
भत्ता नहीं रोजगार देंगे
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश यादव के भत्ता देने के वादे पर वार किया।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को भत्ता नहीं रोजगार चाहिए।
- मायावती ने कहा कि बसपा के जीतने पर भत्ता नहीं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसानों का जल्द ही भुगतान किया जायेगा।
- मायावती ने कहा कि प्रदेश में बेकसूर लोगों को जेल से निकलवाया जायगा।
- उन्होंने जनता से अपील की वह विरोधियों के घोषणापत्र के बहकावे में न आएं।
- साथ ही दावा किया कि उनकी सरकार में 1 लाख तक के कर्ज माफ किए जाएंगे।
केंद्र व मोदी सरकार पर हमला
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि केंद्र जब दिल्ली की कानून व्यवस्था और हालात को नहीं संभाल पा रही है,
- तो वह दिल्ली से भी ज्यादा आबादी और समस्याओं से भरे यूपी को क्या संभाल पाएगा।
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने ढाई साल में कोई काम नहीं किया है।
- मोदी सरकार ने जनता के साथ किए वादों पर वादाखिलाफी की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें