बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. बीजेपी के मेनिफेस्टो के जारी होने के थोड़ी देर बाद होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में मायावती हमेशा की तरह की सत्ताधारी दल सपा और बीजेपी पर हमलावर रहीं.
मायावती का बीजेपी पर हमला:
- मायावती ने कहा कि भाजपा को मेनिफेस्टो जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं है.
- भाजपा ने गरीबों से किया हुआ वादा नहीं निभाया है.
- कालाधन भी अभी तक वापस नहीं आया है.
- भाजपा पहले पुराने वादों को पूरा करे.
- भाजपा ने आधे से भी कम वादों को पूरा किया है.
- भाजपा पहले उन वादों को पूरा करे जो लोकसभा चुनाव में जनता से किये थे.
- फ्री आवास देने का वादा भी झूठा साबित हुआ.
- बीजेपी ने नाटकबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
- जनता को गुमराह करने का काम किया है बीजेपी ने.
- बीजेपी ने जनता से झूठे वादे किये.
- इनके वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं.
- खोखले चुनावी घोषणापत्र से जनता को सावधान रहना होगा.
- वरना बाद में पछताने के सिवा कुछ ना बचेगा.
- अगर ये लोग सत्ता में आ गए तो यूपी को बर्बाद कर देंगे.
- बीजेपी आरक्षण विरोधी मानसिकता वाली पार्टी है.
- नोटबंदी से जनता परेशान है लेकिन इनको कोई फर्क नहीं पड़ा.
- दलित विरोधी मानसिकता साबित करती है कि ये जातिवादी पार्टी है.