उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं, वहीँ छठे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शनिवार को चल रही है। वहीँ उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शनिवार 4 मार्च को सभी राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा था। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी वाराणसी पहुंची थी, जहाँ उन्होंने रोहनिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
रोहनिया में बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के मुख्य अंश:
- पीएम मोदी की जनसभा में स्थानीय लोग नहीं थे बाहरी लोग ज्यादा थे।
- पिछली बार से ज्यादा अच्छा रिजल्ट इस बार बनारस के लोग दिखाने वाले है।
- वाराणसी के सांसद कितनी भी आराधना क्यों न कर लें इस बार बेहतर रिजल्ट नहीं दिखा पाएंगे।
- भाजपा की सपा से मिलीभगत को जनता नजरअंदाज नहीं करेगी।
बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार:
- जनता ने बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का पूरा मन बना लिया है।
- बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री चेहरा सामने लाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
- सपा सरकार में जो भी थोड़े बहुत कार्य हुए हैं, उनकी शुरुआत बसपा सरकार में ही हुई थी।
- मुलायम सिंह यादव नें अपने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को अपमान किया है।
- भाजपा नें बागी और दागी चेहरों को टिकट दिया हुआ है।
- वाराणसी की जनता भाजपा को सजा देगी।
- वाराणसी की जनता के साथ साथ गंगा मैया भी इनको सजा देगी।
- नोटबंदी जैसा अति जनपीड़ादायी फैसला अचानक ले लिया गया।