उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की शुरुआत शनिवार से हो चुकी है, जिसके तहत सोमवार 13 फरवरी को बहुजन समाज पार्टी ने बसपा सुप्रीमो मायावती की इटावा और उन्नाव में चुनावी जनसभाएं आयोजित की थी, जिसके तहत बसपा सुप्रीमो इटावा के बाद उन्नाव जिले में पहुंची थी। जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
उन्नाव में बसपा सुप्रीमो मायावती के संबोधन के मुख्य अंश:
- भीड़ के जोश को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया कि आप अपने विधानसभा की सारी सीटें जीतने वाले हैं
- बीजेपी अपने किसी भी चेहरे को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित करने की हिम्मत नही जुटा पाई है
- सपा सरकार में 500 से ज्यादा दंगे हुए हैं
- नोटबंदी से लोग नाराज हैं
- सपा सरकार में कानून व्यवस्था बेहद ख़राब है
- सपा सरकार ने बसपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के नाम बदल दिये हैं
गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर हुई:
- कांग्रेस अपनी गलत नीतियों की वजह से केन्द्र की सत्ता के साथ साथ देश के कई राज्यों की भी सत्ता से बाहर हो गई है
- सपा ने जो भी थोड़े बहुत विकास के काम हुए हैं
- उनकी शुरुआत बसपा सरकार के समय में ही कर दी गई थी
- सपा सरकार में सरकारी अधिकारी थोक के भाव में बदले गए हैं