उत्तर प्रदेश चुनाव में एक ओर सभी राजनीतिक दल मुस्लिम वोट बैंक पर फतह हासिल करने की जुगत में लगे हुए है। इसी के चलते सभी पार्टियां ने यूपी विधानसभा के इस चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक पर कब्जा जमाने के लिए मुस्लिम प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिया है। लेकिन विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सपा कैबिनेट मंत्री आजम खान ने
फिर मुस्लिम प्रत्याशियों को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
आजम खान के विवादित बोल
- मुस्लिम वर्ग के हितौशी बनने वाले आजम खान ने प्रत्याशियों के खिलाफ बयान दिया।
- उन्होंने विरोधी पार्टी पर हमला बोलते-बोलते मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही तंज कस दिया।
- आजम खान ने कहा कि बसपा ने मुसलमानों को 100 सीटें बर्बाद करने को दी है।
- उन्होंने कहा कि बसपा का प्रदेश से सफाया होना तय है।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा, एक भी विधायक कम हुआ तो बीजेपी और बसपा तुरंत गठबंधन कर लेंगी।
- पीएम मोदी पर हमला करते हुए आजम बोले कि देश का बादशाह बड़े मुह से छोटी बात कर रहा है।
- उन्होंने कहा कि पहले छोटा मुंह बड़ी बात होती थी,
- लेकिन अब सब कुछ बदल रहा है।
- उन्होंने कहा कि पीएम के पास मुद्दों की कमी हो गई है,
- इसलिए पीएम अब कब्रिस्तान, शमशान जैसी बातों को तुल दे रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें