उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरु हो चुका है। ऐसे में प्रशासन भी पूरी तत्परता से मतदाता जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं। इसका उदाहरण सेट करते हुए आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश और लखनऊ डीएम गौरीशंकर वोट देने की कतार में सबसे आगे खड़े हुए दिखाई दिए।
पहले मतदान, फिर जलपान!
- टी वेंकटेश ने कहा कि इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है
- साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कतारों में खड़े लोगों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी
- साथ ही मौजूद लखनऊ के जिलाधिकारी गौरीशंकर ने कहा कि हमने मतदाता जागरूकता अभियान पर काफी मेहनत की है
- उन्होंने मतदाताओं से भारी संख्या में बाहर निकलने का अनुरोध किया
बसपा सुप्रीमो और गृहमंत्री सहित कई दिग्गज करेंगे मतदान:
- राजनाथ सिंह 09.45 बजे पीडब्लूडी ऑफिस गवर्नर हाउस के सामने करेंगे मतदान।
- बसपा सुप्रीमो मायावती सुबह 8.30 माल एवेन्यू स्थित मार्डन स्कूल में करेंगी मतदान.
- महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी रहेंगे इस दौरान रहेंगे मौजूद।
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज लखनऊ में मतदान करेंगी।
- केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र सुबह 11.00 बजे गन्ना संस्थान, डालीबाग स्थित बूथ पर करेंगे मतदान।
- लालजी टण्डन, 09.00 बजे प्राथमिक विद्यालय सोंधी टोला चैक, स्थित बूथ पर करेंगे मतदान।
- रीता बहुगुणा जोशी 08.15 बजे लखनऊ मानटेसरी स्कूल स्थित बूथ पर मतदान किया।
- नीरज बोरा 07.30 बजे हजारी लाल विद्यालय, पुरनिया स्थित बूथ पर अपने परिवार संग मतदान किया।
- दिनेश शर्मा 10.00 बजे पूनम शिक्षा निकेतन, पीली कालोनी, ऐशबाग स्थित बूथ पर करेंगे मतदान
- विजय बहादुर पाठक 07.00 बजे रेडहिल स्कूल गोखले मार्ग ने आज मतदान किया।