उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुके है। अब सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के चुनाव के लिए प्रचार में जुट गए हैं। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यूपी के दौरे पर है। यूपी चुनाव में सपा को मजबूत करने के लिए वह पूरी प्रदेश में जनसभाएं कर जनता से सपा के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं।

पीएम खाएं गंगा मैया की कसम

  • उत्तर प्रदेश के सीएम और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को बहराइच दौरे पर थे।
  • बहराइच में जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गंगा मैया की कसम खाकर हमारे सवाल का जवाब दें,
  • उन्होंने कहा कि पीएम बताएं कि काशी में सबसे ज़्यादा बिजली किसने दी।

बीजेपी पर हमला

  • अखिलेश यादव ने जनसभा में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा।
  • उन्होंने कहा कि पीएम ने ढाई साल में एक भी काम की बात नहीं की है।
  • उन्होंने हमेशा मन की बात की है, लेकिन वह काम की बात कब करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने गलत फैसलों से गरीब का पैसा छीन लिया।

अखिलेश ने किए विकास के दावे

  • अखिलेश यादव ने जनसभा में अपने विकास कार्यों की योजनएं गिनाई।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर गरीब को पूरा राशन मिलने का इंतज़ाम किया जाएगा।
  • उन्होंने कहा कि 1000 रुपये की पेंशन योजना शुरू होगी।
  • साथ ही लोहिया आवास की संख्या दोगुनी की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें