उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। शनिवार को प्रदेश में पूर्वांचल के 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पूर्वांचल में ही आने वाली सावतें चरण के 7 जिलों की 40 सीटों के लिए भी जंग शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल पूर्वांचल जीतने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को भदौही में जनसभा संबोधित की।
सपा ने प्रदेश में किया विकास
- अखिलेश यादव ने भदौही जनसभा में जनता के सामने अपने काम रखें।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश में डायल 100, एम्बुलेंस सेवा 108 व 102 दी।
- साथ ही 55 लाख गरीब महिलाओं को पेंशन देने का काम कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि सपा ने लोहिया गांव बनवाकर लोगों को आसरा दिया।
- साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप मुहैया कराया।
- उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा ने रोजगार के क्षेत्र में काम किया।
- उन्होंने कहा कि भदोही के बुनकरों का भी ध्यान रखा गया।
- अखिलेश ने कहा कि हमने मिर्ज़ापुर से भदोही तक आरसीसी की सड़क बनाई,
- उन्होंने दावा किया कि यह सड़क 40 साल तक ऐसी ही स्थिति में रहेगी।
- उन्होंने कहा कि भदोही के लिए भी हमने बहुत काम किया है।
- अलगी बार सरकार बनने पर यह काम आगे जारी रहेगा।
बीजेपी पर हमला
- अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी से काम का हिसाब मांगा।
- उन्होंने कहा कि हम पांच साल के काम का ब्योरा देने को तैयार है, लेकिन बीजेपी 3 साल का दें।
- उन्होंने कहा कि शुक्रवार को लखनऊ में मैंने अपने 10 काम बताएं,
- लेकिन बीजेपी अपने 10 काम भी बताने के लिए तैयार नहीं है।
बीजेपी श्मशान-कब्रिस्तान तक
- अखिलेश यादव ने बीजेपी व पीएम मोदी को श्मशान और कब्रिस्तान के मुद्दें पर आड़ें हाथ लिया।
- उन्होंने कहा कि कुछ लोग केवश श्मशान-कब्रिस्तान की बात कर रहे हैं।
- लेकिन हम विकास और रोजगार की बात कर रहे हैं।
- अखिलेश ने कहा सातवें चक्कर में सब चीजें पूरी हो जाती है,
- तो इस बार फिर सपा की सरकार बनाएं।
बसपा पर हमला
- अखिलेश यादव ने जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि बसपा की भाषा बदल गई है।
- लेकिन इन्होंने अपनी जिंदा रहते ही मूर्तियां लगवा ली थी, ऐसे में कौन इनका भरोसा करें।
- उन्होंने कहा कि बसपा के हाथी आज तक एक कदम नहीं चले।
- अखिलेश ने कहा कि ये कब बीजेपी से रक्षाबंधन बना ले पता नहीं, तो सावधान रहना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें