उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को थम चुका है। सातवें चरण में यूपी पर फतह हासिल करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाले पूर्वांचल के 7 जिलों की 40 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की नज़र होगी। सातवें चरण के लिए मतदान 8 मार्च को होगा। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में गुरूवार को प्रेसवार्ता की।

वाराणसी में बीजेपी ने लगाया गलत आरोप

  • अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में पीएम के वाराणसी दौरे पर बिजली समस्या पर सफाई दी।
  • उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी बेवजह आरोप लगा रहे हैं।
  • उन्होंने कहा कि मंदिर में बिजली थी, दिया जलना था इसलिए पंखा बंद किया गया,
  • लेकिन बीजेपी ने उसे मुद्दा बना दिया।

पीएम का वाराणसी को क्यूटो बनाने का दावा झूठा

  • अखिलेश यादव ने पीएम का वाराणसी को क्यूटो बनाने का दावे को झूठा करार दिया।
  • उन्होंने कहा कि पीएम ने इसके लिए 5 प्रतिशत भी काम किया होता तो मैं मान जाता।
  • उन्होंने कहा कि पीएम काशी को अच्छा बनाना चाहते हैं तो हम भी मदद करेंगे।
  • उन्होंने कहा कि केंद्र मदद करें हम बनारस को क्योटो बनाएंगे।

  • 30 अगस्त, 2014 को पीएम नरेन्द्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने काशी-क्योटो पैक्ट पर समझौता किया था।

मायावती को अखिलेश का चाय पर न्योता

  • अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला किया।
  • उन्होंने कहा कि बुआ के पास सीधा कोई नहीं जाता, सब रेंगते हुए जाते हैं।
  • उन्होंने कहा कि 11 मार्च से पहले बुआ (मायावती) आएं और हमारे साथ चाय पीएं।
  • बुआ हमारे साथ बैठक कर काम का हिसाब लें।
  • उन्हें पता चल जाएगा हमने कौन से पत्थर लगवाएं है।

 

गायत्री पर बोले अखिलेश

  • गैंगरेप के आरोपी मंत्री गायत्री प्रजापति पर अखिलेश यादव ने बयान दिया।
  • उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर पूरी मदद करेगी।
  • उन्होंने कहा पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
  • साथ ही एक-दो दिन में सब सामने आ जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें