उत्तर प्रदेश में पहले, दूसरे और तीसरे चरण का चुनाव सफल रहा। अब राजनीतिक दल 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के चुनाव के लिए तैयारी में जुटे है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 21 फरवरी के लिए खास तौर पर पूर्वांचल के जिलों में जनसभा करेंगे।
अखिलेश यादव का जनसभा कार्यक्रम
- यूपी के सीएम अखिलेश यादव 21 फरवरी को 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- इन जनसभाओं के माध्यम से अखिलेश चौथे चरण के चुनाव के लिए सीधे मतदाताओं से संपर्क साधेंगे।
- अखिलेश यादव जनसभा की शुरुआत प्रतापगढ़ से करेंगे जहाँ 10.40 पर वे जनता को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद वे 11.30 बजे कादीपुर, कौशाम्बी में जनसभा करेंगे।
- वहां से निकल कर उनके इलाहाबाद जाने का कार्यक्रम है।
- जहाँ वे 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद वे लगभग 1 बजे इलाहाबाद के ही रूदापुर गाँव में जनसभा को संबोधित करने वाले है।
- अखिलेश यादव पूर्वांचल में होने वाले चुनावों को लेकर काफी सजग बने हुए है।
- वे जानते है कि लखनऊ की सत्ता का रास्ता पूर्वी उत्तरप्रदेश से होकर ही जाता है।
- साथ ही इस चुनाव में किये प्रदर्शन का सीधा असर 2019 के चुनावों पर भी पड़ेगा।
- इसीलिये सिर्फ अखिलेश ही नहीं सभी पार्टियां अपना पूरा भरपूर जोर लगाये पड़ी है।