उत्तर प्रदेश में पहले, दूसरे और तीसरे और चौथे चरण का चुनाव हो चुका है। अब राजनीतिक दल 27 फरवरी को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव के लिए तैयारी में जुटे है। वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 फरवरी के लिए खास तौर पर पूर्वांचल के जिलों में जनसभा करेंगे।
अखिलेश यादव का जनसभा कार्यक्रम :
- यूपी के सीएम अखिलेश यादव 25 फरवरी को 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- इन जनसभाओं के माध्यम से अखिलेश पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीधे मतदाताओं से संपर्क साधेंगे।
- अखिलेश यादव जनसभा की शुरुआत कंधवा बाजार, सिद्धार्थनगर करेंगे जहाँ 11:05 पर वे जनता को संबोधित करेंगे।
- इसके बाद वे 11:45 पर इटवा में जनसभा को समबोधित करने जाएँगे।
- तत्पश्चात वे लोहरौली में भी जनसभा करेंगे।
- इसके बाद वे संतकबीरनगर को रवाना होंगे जहाँ वे 1:20 पर जनसभा करेंगे।
- उनका 2:20 पर बकौली गाँव में भी सभा का कार्यक्रम है।
- इसके बाद वे सीधे बस्ती जिला जाएँगे जहाँ उनकी 3:20 पर जनसभा होगी।
- साथ ही बस्ती में ही गाय घाट महादेव पर भी उनकी जनसभा शाम 4.15 पर होनी है।
- पांचवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम सिर्फ 5 बजे तक ही होना प्रस्तावित।
- इसलिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार को ख़त्म करना चाहती है।