यूपी में होने वाले चुनाव के लिए करीब 80 उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस ने तय कर लिए हैं। इन नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के चयन में प्रियंका गांधी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
सता रहा है बगावत का डर:
कांग्रेस यूपी में अपनी ताकत से वाकिफ है। तभी पार्टी ने अपने मजबूत क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार चुने हैं। फिर भी पार्टी को डर है कि अभी नामों की घोषणा पार्टी के खिलाफ बगावत के स्वर उठ सकते हैं। टिकट ना मिलने पर लोग दूसरी पार्टियों की तरफ भी झुक सकते हैं।
पार्टी ने जारी किये कड़े निर्देश:
- 80 उम्मीदवारों को इशारा कर दिया गया है कि वो जमीन पर तैयारी शुरू कर दें।
- पार्टी की तरफ से कड़े निर्देश हैं कि पार्टी के बाहर इन नामों का खुलासा ना हो पाये।
- साथ ही ये भी कहा गया है कि ये नाम फाइनल नहीं हुए हैं, इनमें परिवर्तन संभव है।
- पार्टी ने कहा है कि आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही अपने आप को उम्मीदवार बताएं।
- किसी भी प्रकार की उहापोह की स्थिति में पार्टी टिकट काट सकती है।