उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। वहीं अब छठे व सातवें चरण के चुनाव बाकी है। प्रदेश में छठे व सातवें चरण का चुनाव 4 मार्च और 8 मार्च को होना है। पूर्वांचल के लिए बेहद अहम माने जाने इस दोनों चरणों के लिए सभी दल अपना जोर लगा रही है।
पीएम और अमित शाह पर हमला
- चुनावी जनसभाओं में एक-दूसरे पर जुबानी जंग का दौर जारी है।
- इसी बीच कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला किया।
- उन्होंने कहा कि ये गुजराती जोड़ी पीएम पद का मिलकर अपमान कर रही हैं।
- साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम सुपर मैंन बनकर देश के सामने आए थे।
- लेकिन आज देश की जनता के लिए सुपर टैक्स मैन बन गए हैं।
- उन्होंने कहा कि पीएम की भाषा स्तर विहीन हो चुकी हैं।
- साथ ही उनके द्वारा यूपी से खुद के गोद लेने के बयान पर निंदा भी की।
- प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम कम से कम अपनी उम्र को देखें,
- साथ ही कहा गोद वो लेता हैं जिसकी गोद सूनी हो।
- उन्होंने कहा कि यहां यूपी के दो युवा नेता हैं हमारा उत्तर प्रदेश पहले से ही हरा भरा है।