कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी की जनता से पत्र लिखकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया है। इस पत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार में शामिल न हो पाने का खेद भी यूपी की जनता के सामने प्रकट किया।
रायबरेली और अमेठी सोनिया गांधी के लिए खास
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अमेठी और रायबरेली में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित थी।
- लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वह इन जनसभाओं में शामिल नहीं हो सकी।
- इसके बाद बुधवार को सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता के लिए एक पत्र जारी किया।
- उन्होंने इस पत्र के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश की है।
- उन्होंने इसके माध्यम से कहा कि रायबरेली और अमेठी उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
बीजेपी के खिलाफ पत्र
- सोनिया गांधी ने इस पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर इन दोनों जिलों को विकास से वंचित रखा है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ खास लोगों के हित में काम कर रही है।
- इसकी कीमत गरीब जनता को चुकानी पड़ रही है।
- उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन की जगह से लोगों से उनकी, नौकरी, जमीन और कमाई छीन ली।
- उन्होंने जनता से अपील की सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर पार्टी को मजबूत करें।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें