यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी जल्द ही प्रदेश में दूसरी लम्बी यात्रा निकालेंगे।

6 सितम्बर से ‘किसान यात्रा’ की शुरुआत:

  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सोनिया गाँधी के बाद प्रदेश में दूसरी लम्बी यात्रा निकालेंगे।
  • यह यात्रा दो चरणों में होगी।
  • 6 सितम्बर से कांग्रेस की ‘किसान यात्रा’ भी निकाली जाएगी।
  • दो चरणों में होने वाली यात्रा के पहले चरण देवरिया से गाजियाबाद।
  • दूसरे चरण में यात्रा मिर्जापुर-वाराणसी-फ़ैजाबाद होते गाजियाबाद पर समाप्त होगी।

यात्रा के दौरान जानेंगे किसानों की परेशानियाँ:

  • राहुल गाँधी अपनी दो चरणों की यात्रा में करीब एक महीना उत्तर प्रदेश में बिताएंगे।
  • जिस दौरान वो सूबे के किसानों, मजदूरों की परेशानियों के बारे में जानेंगे।
  • कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने बताया, पीएम के संसदीय क्षेत्र में विकास के वादों की पोल खुल चुकी है।
  • राहुल गाँधी की यात्रा की सभी तैयारियां हो चुकी हैं।
  • यात्रा को कामयाब बनाने के लिए रविवार को लहुराबीर में बैठक भी की गयी।
  • यात्रा के दौरान हर ब्लॉक में करीब 25 हजार लोगों के पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
  • यात्रा के दौरान कांग्रेस के लोग घर-घर जा कर उनकी समस्याओं से रु-ब-रु होंगे।
  • राहुल गाँधी 6 सितम्बर को देवरिया से किसान यात्रा लेकर निकलेंगे।
  • गौरतलब है, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी ने वाराणसी में रोड शो किया था, जिसमें काफी भीड़ जमा हुई थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें