उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की किस्मत वोटिंग मशीन में बंद हो चुकी है। अब इनकी किस्मत का फैसला 11 मार्च को होगा। 11 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होगें। इसी बीच देश की सर्वे एजेंसियों द्वारा यूपी चुनाव का एग्जिट पोल जारी किया गया। जिस पर सभी दलों द्वारा अल-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। वहीं कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने इस सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यूपी चुनाव की बिहार से तुलना
- अब तक जारी हुए तमाम एजेंसियों के सर्वे में बीजेपी को बढ़त पर बताया जा रहा है।
- कई एजेंसियों ने सर्वें में बीजेपी को 250 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है।
- वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को लगभग 100 से 180 के बीच सीटें मिलने आसार बताए जा रहे हैं।
- कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने अब तक जारी इन सर्वे पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
- उन्होंने कहा कि फिलहाल आराम से नतीजों का इंतजार करें।
- क्योंकि असली नतीजे कल यानी 11 मार्च को सबके सामने आ जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि पहले भी एक्जिट पोल गलत साबित हुए हैं।
- राजबब्बर ने कहा कि बिहार में भी ऐसे ही एेक्जिट पोल सामने आए थे।
- लेकिन सभी एक्जिट पोल बिहार में भी फेल हुए थे
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'टुडेज चाणक्य' Exit Poll
#@Exitpolls
##Exit_polls
##Up_election_exit_polls
##UP_Exit_polls
##Up_Exit_polls2017
##UPElections2017
#5 states exit polls
#alliance of SP-congress
#chanakya exit poll
#cm candidate congress
#congress raj babbar
#exit poll 2017 UP election
#five states exit polls
#raj babbar
#एक्जिट पोल 2017
#कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर
#यूपी चुनाव
#राजबब्बर