यूपी में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि यूपी के चुनाव में अब वो अकेले मैदान में उतरेगी। पार्टी कोई भी गठबंधन नही करेगी। राहुल गाँधी ने साफ़ किया है कि कांग्रेस अपने बूते चुनाव लड़ेगी। राहुल फिलहाल उत्तर प्रदेश में 2500 किलोमीटर लंबी किसान यात्रा पर हैं और यहां एक बार फिर पार्टी में दम फूंकने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस दिखाएगी अपना दम:
- राहुल ने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस यूपी में अकेले चुनाव लड़े.
- कांग्रेस को विचारधारा और नीतियों से समझौता करने की जरुरत नही है.
- पार्टी बिना कोई गठबंधन के चुनाव में उतरने वाली है.
- राहुल ने इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश पर भी निशाना साधा.
- राहुल ने कहा कि अखिलेश से बहुत उम्मीदें थीं.
- लेकिन अखिलेश प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरे नही उतरे.
- युवा नेता के तौर पर अखिलेश पूरी तरह असफल हुए.
- प्रदेश में कानून व्यवस्था हो या विकास का मुद्दा हर जगह फेल हुए अखिलेश.
- बसपा और सपा बारी-बारी से यूपी में सत्ता पर काबिज रहीं.
- लेकिन प्रदेश की जनता को कुछ नही मिला.
- इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी को भी निशाने पर लिया.
- पीएम ने केवल मन की बात की है.
- लोग पीएम को अपनी बात बताने में डरते हैं.
- अधिकारी से लेकर मंत्री तक उनसे डरते हैं.