कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी की जनता से पत्र लिखकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया है। इस पत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार में शामिल न हो पाने का खेद भी यूपी की जनता के सामने प्रकट किया।
रायबरेली और अमेठी सोनिया गांधी के लिए खास
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अमेठी और रायबरेली में चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित थी।
- लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वह इन जनसभाओं में शामिल नहीं हो सकी।
- इसके बाद बुधवार को सोनिया गांधी ने अमेठी और रायबरेली की जनता के लिए एक पत्र जारी किया।
- उन्होंने इस पत्र के माध्यम से जनता से संवाद स्थापित करने की कोशिश की है।
- उन्होंने इसके माध्यम से कहा कि रायबरेली और अमेठी उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है।
बीजेपी के खिलाफ पत्र
- सोनिया गांधी ने इस पत्र में लिखा कि केंद्र सरकार ने जानबूझकर इन दोनों जिलों को विकास से वंचित रखा है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ खास लोगों के हित में काम कर रही है।
- इसकी कीमत गरीब जनता को चुकानी पड़ रही है।
- उन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले पर निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिन की जगह से लोगों से उनकी, नौकरी, जमीन और कमाई छीन ली।
- उन्होंने जनता से अपील की सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वोट कर पार्टी को मजबूत करें।