बसपा सुप्रीमों मायावती पर अपमानजनक टिप्पणी कर चौतरफा हमलों से घिरें भाजपा से निष्कासित दयांशकर सिंह अब अपनी पत्नी स्वाती को आने वाले विधानसभा चुनाव में मायावती के खिलाफ उतारने जा रहें हैं। इससे पहले जमानत पर छूटने के तुरंत बाद दयाशंकर और स्वाती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मायावती के सामने चुनौती पेश की थी।
- पत्नी स्वाती के साथ अलगीगढ़ जाते समय दयाशंकर सिंह ने पत्रकारों से वार्ती की।
- दयाशंकर सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर दौरे शुरू कर दिये हैं।
- वे दिल्ली के बाद 22 अगस्त को हाथरस में होने वाली रैली में शामिल होंगे।
- पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि उन्होने जो भी कहा था उसके लिए उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की गई।
- उन्हें किये गये अपराध के लिए जेल भी जाना पड़ा।
- दयाशंकर ने कहा कि जिस तरह उन्हें सजा मिली उसी तरह उन लोगों पर भी कारवाई होनी चाहिए जिन्होने उनके परिवार को निशाना बनाया।
- उनते परिवार की महिलाओं को सोची-समझी रणनीति के तहत निशाना बनाया गया।
जानिए, दयाशंकर की रिहाई पर क्या बोलीं स्वाति सिंह!
दयांशकर ने दी थी चुनौतीः
- जेल से बाहर आने के बाद पूर्व भाजपा नेता ने मायावती को चुनौती दी थी।
- दयाशंकर सिंह ने कहा था, कि अगर मायावती में हिम्मत है तो उनकी पत्नी स्वाति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।
- दयाशंकर ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेस करके मायावती को यह चुनौती दी।
- इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी पत्नी स्वाति सिंह भी साथ में मौजूद रहीं।
- पत्रकारों ने जब स्वाती सिंह के चुनाव लड़ने का सवाल किया तो, दयाशंकर आक्रमक नजर आयें।
- सवाल के जवाब में कहा कि स्वाति मायावती के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
- मायावती को ललकारते हुए कहा कि दम है तो वो उत्तर प्रदेश की किसी भी अनारक्षित सीट से उनकी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें