उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के 4 चरणों का चुनाव कार्यक्रम संपन्न हो चुका है, गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न होना है। जिसके तहत गुरुवार 23 फरवरी को यूपी चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान समाप्त हो चुका है।
चौथे चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही उपचुनाव आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस के जरिये मतदान के बारे में बताया.
उपचुनाव आयुक्त की प्रेस कांफ्रेंस:
- 140 EVM बदले गए 145 VV पैड्स बदले गए.
- 21436 मतदान केन्द्रों पर मतदान संपन्न हुए.
- इलाहाबाद में चुनाव के दौरान EVM में खराबी आई.
- मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए.
- 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हुआ.
- इसमें 680 प्रत्याशियों ने भाग लिया, जिनमें 61 महिलाएं प्रत्याशी थी.
- 13.49 करोड़ कैश सीज किया गया.
- 2 लाख 64 हजार 36 व्यवधान पैदा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की गई.
- 3.26 लाख लीटर शराब जब्त की गई.
- जिसकी कीमत करीब 8.17 करोड़ रूपये है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#up elections phase four polling
#vijay dev press conference
#इलाहाबाद
#इलाहाबाद शहर उत्तरी
#इलाहाबाद शहर दक्षिणी
#उप चुनाव आयुक्त विजय देव
#कांग्रेस
#कोरांव
#कौशाम्बी
#चित्रकूट
#चुनाव आयुक्त
#चुनाव आयोग
#जालौन
#झाँसी
#डॉ. अजय कुमार
#नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ़ नन्दी
#नवाबगंज
#प्रतापगढ़
#फ़तेहपुर
#फाफामऊ
#फूलपुर
#बसपा
#बांदा
#बारा
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.