उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच चुका है, जिसके सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 8 मार्च को होना है। इसके साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नोटिस भेज दिया है।
भदोही जनसभा में बयान को लेकर दिया नोटिस:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के छह चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं।
- सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान 8 मार्च को होगा।
- इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
- अखिलेश यादव द्वारा भदोही जनसभा में दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने अखिलेश से जवाब माँगा है।
- सपा अध्यक्ष ने कहा था कि, कोई पैसे दे तो ले लेना, लेकिन वोट समाजवादी पार्टी को ही देना।
चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव के भाषण पर भेजा नोटिस। आचार संहिता के उल्लंघन पर माँगा जवाब। pic.twitter.com/AcvMeNCZsG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 6, 2017
भाजपा पहुंची थी चुनाव आयोग:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को नोटिस जारी किया है।
- यह नोटिस अखिलेश यादव को एक विवादित बयान के लिए जारी किया गया है।
- गौरतलब है कि, भारतीय जनता पार्टी अखिलेश यादव के इस बयान को लेकर चुनाव आयोग पहुंची थी।
- जिसके बाद चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव से इस विषय में जवाब माँगा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें