उत्तर प्रदेश चुनाव के छठे चरण में आज 7 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज सुबह शुरू हुए मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है. वहीँ दिग्गजों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
दिग्गजों ने किया मतदान:
- नारद राय ने बलिया सदर के रामपुर महावल बूथ पर किया मतदान.
- चिल्लूपार विधानसभा के बसपा के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी ने किया मतदान.
- गोरखपुर में विधानसभा खजनी से सपा प्रत्याशी रूपवती बेलदार ने किया मतदान.
- देवरिया में सूर्य प्रताप शाही ने पथरदेवा के पकहा में परिवार के साथ किया मतदान.
- योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में किया मतदान.
- अखिलेश प्रताप सिंह ने रुद्रपुर के कनौली में किया मतदान.
- इसके अलावा कई अन्य दिग्गजों के कुछ देर में मतदान स्थल पहुँचने की संभावनाएं हैं.
- राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल ने डाला अपना वोट.
- पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी ने चिल्लूपार में डाला अपना वोट.
- पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रमापतिराम त्रिपाठी ने डाला वोट.
- भाजपा सांसद कमलेश पासवान ने अपने परिवार के साथ कौडीराम स्थित सवोॅदय किसान इंटर कालेज पर किया मतदान.
- कुशीनगर में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने पडरौना के कनौजिया वार्ड के 255 बूथ पर डाला वोट.
- सांसद शरद त्रिपाठी ने अपने पैतृक गांव के प्राथमिक विद्यालय झुडिया के बूथ संख्या 40 में किया मतदान।
- मतदान कर बूथ से बाहर आये बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह