[nextpage title=”atal” ]
उत्तर प्रदेश चुनाव इस बार बेहद अहम है। सभी दिग्गज पार्टियों में जोरदार टक्कर हो रही है। इसी बीच 19 फरवरी को यूपी चुनाव का तीसरा चरण होना है। इस चरण में लखनऊ जिला भी शामिल है। जो कि तब और खास हो जाता है जब ये पता चले कि यहां से हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री का वोट भी राजनीतिक दलों को पांच साल का भविष्य तय करने में अहम भूमिका निभाता है।
अगले पेज पर क्लिक कर जानें इनके बारे में
[/nextpage]
[nextpage title=”atal2″ ]
- हमारे देश के इस महान पूर्व प्रधानमंत्री का यूपी और लखनऊ से गहरा नाता है।
- यह पूर्व प्रधानमंत्री और कोई नहीं अटल बिहारी वाजपेयी है।
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी लखनऊ से 5 बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
- साथ ही वाजपेयी लखनऊ के वोटर है।
- उनका नाम जिले की लखनऊ मध्य सीट की वोटर लिस्ट में शामिल है।
- लखनऊ मध्य से उनकी वोटर संख्या 141 है, वहीं उनका वोटर आईडेंटिटी कार्ड नंबर XGF0929877 है।
- पूर्व पीएम वाजपेयी जी से जुड़ी यह जानकारी लखनऊ म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन स्थित पोलिंग सेंटर दफ्तर में दर्ज है।
- वाजपेयी लखनऊ सीट से 1991, 96, 98, 99 और 2004 में लोकसभा सासंद चुने गए थे।
- हालांकि 2004 में आखिरी बार उन्होंने चुनाव लड़ा था, और आखिरी बार वोट डाला था।
- पिछले काफी समय से अस्वस्थ होने के चलते वह अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास में ही रहते है।
- हालांकि 2017 लखनऊ विधानसभा चुनाव में एक बार फिर यूपी की जनता को उनके वोट करने आने का इंतजार जरूर रहेंगा।
[ultimate_gallery id=”56914″]
पूर्व प्रधानमंत्री का लखनऊ से नाता
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ से गहरा नाता है।
- लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने जाने से पहले ही वह लखनऊ के हो गए थे।
- 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर में जन्मे वाजपेयी वर्ष 1947 में लखनऊ आए।
- यहां से उनके सफल पत्रकार और राजनेता बनने का सफर शुरू हुआ था।
- उन्होंने सदर(लखनऊ) से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रधर्म पत्रिका के संपादन किया।
- इसके बाद उनका धीरे-धीरे राजनीति सफर शुरू हुआ।
- वाजपेयी 1991 में पहली बार लखनऊ से सांसद बने थे।
- फिर वह आखिरी बार 2004 में सांसद चुने गए।
- वाजपेयी जी 2009 तक सांसद रहे,
- इसके बाद स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने सक्रिय राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##bjpup
##UPElections2017
##उत्तरप्रदेश_चुनाव
##उत्तरप्रदेश_चुनाव_2017
#Atal Bihari Vajpayee
#atal bihari vajpayee birthday
#atal bihari vajpayee lucknow central
#atal bihari vajpayee lucknow central seat voter
#Atal Bihari Vajpayee's birthday
#BJP
#bjp leader atal bihari vajpayee
#ex pm atal bihari vajpayee
#former pm atal bihari
#Lucknow Central
#modi wishes atal bihari vajpayee
#अटल बिहारी बाजपेयी
#अटल बिहारी बाजपेयी जन्मदिन
#अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम
#उत्तर चुनाव 2017
#उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव
#पूर्व प्रधानमंत्री
#पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी