बरेली में बुधवार को सपा का मंडल सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह मौजूद थे. करीब 1.5 से 2 लाख की भीड़ मुलायम सिंह यादव को सुनने के लिए आई थी. ठण्ड के बावजूद लोगों का आना जारी था. इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने नोटबंदी के बाद होने वाली परेशानियों को लेकर पीएम मोदी को कोसा.
सपा प्रमुख ने पीएम मोदी को ठहराया नोटबंदी के लिए जिम्मेदार:
- मुलायम सिंह ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है.
- जनता को गुमराह करने का काम कर रही है बीजेपी.
- घोषणा पत्र में भी झूठे वादे किये गए.
- पंद्रह लाख रूपये देने के वादे का क्या हुआ.
- बीजेपी ने जनता को छलने का काम किया है.
- सपा ने घोषणा पत्र में किये गए वादों को पूरा किया है.
- हम अग्रेंजी भाषा को अनिवार्य किये जाने के खिलाफ हैं.
- समाजवादी पार्टी की देश को जरुरत है.
- देश हित में समाजवादी पार्टी के साथ लोगों को आना होगा.
- किसान मजदुर बेरोजगारों को परेशानी हो रही है.
- इनके पास काला धन नही है लेकिन ये परेशान किया जा रहा है.
- किसानों को और मजदूरों को मोदी जी ने तबाह कर दिया है.
देश का किसान नोटबंदी के बाद बेहाल है:
- किसान को बर्बाद करके देश का भला नही हो सकता है.
- आज किसान खाद खरीदने के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहा है.
- किसानों और मजदूरों की देखभाल करने का काम सपा सरकार कर रही है.
- किसान और व्यापारी सगे भाई की तरह हैं.
- छोटे व्यापारियों के काम-काज पर नोटबंदी का असर पड़ा है.
- नोटबंदी से व्यापारी वर्ग परेशान हुआ है.