[nextpage title=”5th phase election polling” ]

उत्तर प्रदेश में चल रहे 2017 विधानसभा चुनाव में आज पांचवें चरण का मतदान किया गया। ये मतदान प्रदेश के 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो की शाम 5:00 बजे तक चला। मतदान के दौरान शाम 5 बजे से पहले से लाइन में खड़े लोगों को 5 बजे के बाद भी अपना कीमती वोट देने का मौका दिया गया।

11 जिलों की 51 सीटों पर किया गया मतदान-

  • पांचवें चरण का ये मतदान प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले में किया गया।
  • हालांकि पांचवें चरण का ये मतदान इन 11 जिलों की 52 विधानसभा सीटों पर किया जाना था
  • लेकिन आंबेडकर नगर के आलापुर में सपा प्रत्याशी के अकस्मात निधन के चलते यहाँ मतदान निरस्त कर दिया गया।
  • आंबेडकर नगर की आलापुर विधानसभा सीट पर अब ये मतदान 9 मार्च को किया जायेगा।
  • पांचवें चरण के इस चुनावी महासमर में कुल 607 प्रत्याशी अपनी किस्मत जमाने इस चुनावी मैदान में उतरे।
  • जिनमे 40 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
  • पांचवें चरण के मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 81 लाख 71 हज़ार आठ सौ छब्बीस है।
  • जिसमे महिला मतदाताओं की संख्या 83 लाख 79 हज़ार सात सौ पैंतालिस है।
  • बता दें कि पांचवें चरण के लिए सबसे ज्यादा मतदाता संत कबीर नगर के मेहदावल से जब कि सबसे कम मतदाता आंबेडकर नगर के टांडा से शामिल रहे।
  • पांचवें चरण के मतदान लिए कुल 12555 मतदान केंद्र बनाए गए।

अगले पेज पर देखिये मतदान प्रतिशत के आंकड़े:

[/nextpage]

[nextpage title=”5th phase election polling” ]

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक हुआ 57.36 प्रतिशत मतदान-

  • पांचवें चरण के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो शाम 5 बजे तक 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
  • 5वें चरण के मतदान की तुलना अगर पिछले चार चरणों में किये गए मतदान से की जाए तो पांचवें चरण में अब तक का सबसे कम 57.36 मतदान हुआ है.
  • बता दें कि पहले चरण में 64.21 प्रतिशत ,दूसरे चरण में 65.50 प्रतिशत, तीसरे चरण में 61.16 प्रतिशत और चौथे चरण में 60.37 प्रतिशत मतदान किया गया था।
  • गौरतलब हो की 2017 के पांचवें चरण के मतदान का प्रतिशत 2012 मतदान से भी कम है.

पांचवें चरण के मतदान का कुल प्रतिशत-

fifth phase polling percentage 2017

2012-2017 के बीच हुआ मतदान का अंतर-

fifth phase polling percentage 2017

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें