चुनाव की खुमार में डूबे बलिया में देर रात सपा और बसपा के परिवार के बीच मारपीट की वारदात सामने आयी है. फेफना विधानसभा के बसपा प्रत्याशी अम्बिका चौधरी और सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव के परिवार के बीच मारपीट हुई.
अम्बिका चौधरी के बेटे पर दर्ज हुई FIR:
- विधान सभा फेफना से चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी संग्राम यादव और बसपा प्रत्याशी अम्बिका चौधरी के परिवार के बीच देर रात जबरदस्त मार-पीट हुई।
- संग्राम यादव के परिवार का आरोप है कई अम्बिका चौधरी के लड़के आनंद और उसके दोस्तों ने संग्राम यादव के लड़के को घर मे घूस कर मारा।
- संग्राम यादव के परिवार वालों ने पुलिस को फोन कर के बुलाया और अम्बिका चौधरी के लड़के को गिरफ्तार कर लिया। अम्बिका चौधरी के बेटे आनंद पर धारा 452,147,504.506 के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें