उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण में मतदान के दिन केशव प्रसाद मौर्या विवादों में आ गए थे. केशव प्रसाद मौर्या ने भाजपा का चुनाव निशान कमल अपने जैकेट पर लगाकर मतदान किया था. जिसके बाद सियासत तेज हो गई थी.
इस मामले में इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट के तहरीर पर केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है.
जैकेट पर लगा था पार्टी का सिम्बल:
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौथे चरण के मतदान के दौरान पार्टी का चुनाव चिन्ह लगाकर वोट डालने पहुंचे थे.
- इस मामले पर राजनीतिक दलों के विरोध के बाद इलाहाबाद के डीएम ने संज्ञान लिया है.
- डीएम ने एसडीएम फूलपुर को मामले की जांच करने के आदेश दे दिए हैं.
- उन्होंने कहा कि एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले पर फैसला लिया जाएगा.
- केशव प्रसाद मौर्या इलाहाबाद में 23 फरवरी को मतदान करने पहुंचे थे.
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सिविल लाइंस में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बूथ में मतदान किया.
- इस दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने अपनी जैकेट पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल लगाकर मतदान किया था.
- इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर केशव प्रसाद मौर्या की तस्वीर जमकर शेयर हुई थी.