यूपी चुनाव से ठीक पहले अब नेताओं का दल-बदल कार्यक्रम तेज हो चला है. अपनी पार्टी छोड़ किसी अन्य पार्टी में शामिल होने की कवायद में कई नेता जुटे हुए हैं.
आर के पटेल थामेंगे बीजेपी का दामन:
- बसपा के नेता और पूर्व मंत्री आर के पटेल इस कड़ी में नया नाम हैं.
- बसपा सरकार में मंत्री रह चुके पटेल ने अब बसपा का साथ छोड़ने का फैसला किया है.
- बसपा छोड़ पटेल भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं.
- आज केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में आर के पटेल भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
- बसपा को यूपी चुनाव से पहले कई झटके लगे हैं.
- स्वामी प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक के रूप में बड़े नाम पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
- यूपी में चुनाव 7 चरण में संपन्न होने वाले हैं.
- बसपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है.
- बसपा सुप्रीमो बहुमत के दावे कर रही हैं लेकिन पार्टी के पूर्व मंत्री और कई नेताओं का बीजेपी में शामिल होने उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है.
बीजेपी कार्यालय में आज केशव प्रसाद मौर्या की मौजूदगी में आर के पटेल बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. टिकट की उम्मीद में बीजेपी में शामिल हो रहे कुछ नेताओं को कितनी सफलता मिलती है ये तो चुनाव में जनता ही तय करेगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें