[nextpage title=”fourth phase up election 2017″ ]
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरू मतदान शाम 5:00 बजे समाप्त हो गया। ये मतदान प्रदेश के इलाहाबाद , बांदा , चित्रकूट , फतेहपुर , हमीरपुर , जालौन ,झाँसी , कौशाम्बी , ललितपुर , महोबा , प्रतापगढ़ और रायबरेली जिले में किया गया। चौथे चरण के मतदान प्रतिशत की अगर बात करें तो शाम 5 बजे तक 60.37 प्रतिशत मतदान हुआ.
- जबकि पहले ,दुसरे और तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 64.21 प्रतिशत , 65.50 प्रतिशत तथा 61.16 प्रतिशत रहा था.
- पहले , दूसरे चरण और तीसरे चरण के मतदान की अपेक्षा चौथे चरण के मतदान में कम मतदाताओ ने मतदान में हिस्सा लिया।
- हालांकि शुरूआती दौड़ में मतदान का प्रतिशत कम रहा लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता गया।
अगले पेज पर देखिये मतदान प्रतिशत के आंकड़े:
[/nextpage]
[nextpage title=”fourth phase up election 2017″ ]
12 जिलों में 53 सीट पर हो रहा मतदान
- बता दें यूपी के विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान गुरुवार को शाम 5 बजे संपन्न हो गया।
- चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कस रखी थी।
- मतदान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये हैं।
- ख़ास कर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के बेहद कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किये गए थे.
- इस चुनाव में दिव्यांग मतदाता और बुजुर्ग मतदाताओं का भी विशेष ध्यान रखा गया।
- जिसके लिए एनसीसी ओर स्पोर्टस गाइड के छात्रों की भी सहायता ली गई है।
- इस चुनावी मैदान में 680 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आज़माई जिसमे 61 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
- जिसका फैसला आज 18482166 मतदाता ने किया.
- जिसमे 10031093 पुरुष मतदाता जबकि 8450039 महिला मतदाता शामिल हैं.
ये रहे 2017 और 2012 के मतदान के सम्मिलित आंकड़े-
साल 2017 और 2012 के मतदान में अंतर-
[/nextpage]