Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

LIVE: यूपी चुनाव की पहली लिस्ट को लेकर बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस!

बीजेपी ने यूपी चुनाव 2017 को देखते हुए उम्मीदवारों की घोषणा करने का फैसला किया है. बीजेपी के दिल्ली स्थित कार्यालय से जे पी नड्डा प्रेस वार्ता के जरिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. यूपी में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची बीजेपी ने अभी तक जारी नहीं थी. कल शाम को शुरू हुई मीटिंग देर रात तक चली थी जिसकी अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी.

लाइव प्रेस कांफ्रेंस- यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा:

बीजेपी के दिल्ली स्थित हेड ऑफिस में जे पी नड्डा प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं.

यूपी चुनाव से पहले ही कांग्रेस, बसपा और सपा को छोड़कर कई विधायक और नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टिकट की होड़ में कौन आगे रहता है. जबकि बीजेपी के विधायकों और नेताओं की स्थिति भी अच्छी नहीं है. उन्हें भी डर सता रहा है कि टिकट किसको मिलेगा और किसका टिकट कटेगा.

यूपी में 7 चरण में चुनाव होने वाले हैं. भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. एक बार फिर बीजेपी की तरफ से नरेंद्र मोदी ही स्टार प्रचारक की भूमिका में हो सकते हैं. भाजपा लम्बे समय से यूपी की सत्ता से दूर रही है और इस चुनाव में बीजेपी का दावा है कि बहुमत या बहुमत के करीब भाजपा पहुँच सकती है.

Related posts

स्वाति सिंह को बीजेपी ने दिया टिकट, इनके खिलाफ लड़ेंगी चुनाव!

Kamal Tiwari
8 years ago

अरिदमन के बाद राजा भैया के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज!

Divyang Dixit
8 years ago

राहुल गाँधी की ‘किसान यात्रा’ पहुंची जौनपुर, करेंगे नुक्कड़ सभा!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version