यूपी चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव आज हो रहे हैं. मतदान में कुछ ही समय शेष रह गया है. 5 बजे थक मतदान होगा इसके बाद जो व्यक्ति लाइन में लगे हैं, केवल वही मतदान कर सकेंगे. ऐसे में जसवंतनगर में सपा के नगर महासचिव ने बूथ पर अशांति फ़ैलाने की कोशिश की. पुलिस के अनुसार सपा के पदाधिकारी ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की.
बूथ पर फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस ने की पिटाई:
जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं. आज इसी विधानसभा क्षेत्र में शिवपाल यादव के काफिले पर अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके थे. इसके बाद सपा की तरफ से बीजेपी पर इस पत्थरबाजी का आरोप लगाया गया था. शिवपाल यादव यहाँ से चुनाव लड़ते रहे हैं.
- जबकि बूथ पर अनियमितता के आरोप में पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.
- मौके नगर महासचिव को फर्जी मतदान करते हुए पाया गया.
- पुलिस के अनुसार, मो. एहसान फर्जी मतदान कर रहे थे और अशांति फैला रहे थे.
- मो.अहसान की पुलिस ने जमकर पिटाई की
- बता दें कि जसवंतनगर सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव चुनाव लड़ रहे हैं.
- जसवंतनगर बूथ पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी मच गई.
- फर्जी वोट डालने को लेकर बूथ पर विवाद हो गया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें