यूपी चुनाव के पहले चरण की समाप्ति के बाद बीजेपी कार्यालय में आज केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जहाँ उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर बात की. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा.
समाजवादी पार्टी का कारनामा बोलता है:
कलराज मिश्र ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात की.
- उन्होंने कहा कि आपराधिक मानसिकता के लोगों ने थाने में घुसकर बीजेपी के लोगों को मारा था.
- सपा पर हमलवार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का काम नहीं बोलता.
- उनका कारनामा बोलता है .
- उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि अगर ये सपा सरकार रही तो लोगों का कल्याण नहीं होगा.
- इसलिए लोगों ने कल के चुनाव में खुल कर मतदान किया है.
- उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी को पूरा सपोर्ट किया है.
- नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं के साथ है उत्तर प्रदेश की जनता.
- काम बोलता है, ऐसा सपा शासन में कुछ नही है.
- उन्होंने कहा कि कहीं भी काम नहीं बल्कि कारनामा बोलता है.
- उत्तरप्रदेश की जनता ने इस चुनाव में सिर्फ मोदी सरकार को सराहा है
- हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे
- हमनें हर तबके के लोगों के लिए काम किया है जिसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए हैं.
- उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भी बहुत लोग लाभान्वित हुए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें