यूपी में चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है और ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपना चुनाव प्रचार तेज करने में लगे हैं. सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बाद बीजेपी और बसपा दोनों दल गठबंधन पर हमलावर रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता:
- केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि कांग्रेस को 2017 विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलेगी.
- कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा यूपी में और बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी.
- उन्होंने कहा कि राहुल की बातों का युवा ही मजाक उड़ाता है.
- मुलायम सिंह यादव द्वारा प्रचार ना करने पर भी केशव प्रसाद ने टिप्पणी की.
- केशव मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव प्रचार करें या ना करें, इससे फर्क नहीं पड़ता है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों के हित के लिए काम करती है और करती रहेगी.
- साथ ही उन्होंने योगी आदित्यनाथ द्वारा कैराना प्रकरण पर दिए गए बयान का भी समर्थन किया.
- केशव प्रसाद मौर्य लगातार गठबंधन पर हमला करते रहे हैं.
- केशव प्रसाद मौर्य का मानना है कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा.
- पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ही यूपी में सरकार बनाएगी और प्रदेश को गुंडाराज से मुक्ति दिलाएगी.