उत्तर प्रदेश में कल चौथे चरण में चुनाव है और आज पांचवें चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार देखे जा सकतेे हैं। बीजेपी के नेता विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बढ़ाने के लिए के आज पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में रैली व जनसभा को संबोधित कर रहे है। इसी क्रम में आज यूपी के बलरामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य। सभा को संबोधित करते हुए आक्रामक रूप अख्तियार कर कांग्रेस, सपा और बसपा पर किया जमकर हमला।
प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार व्याप्त:
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना।
- केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यूपी पूरे पुलिस तंत्र को सपा का तंत्र बनाने की कोशिश की गई।
- कहा कि अभी भी कई अधिकारी है जो सपा के पदाधिकारी बनकर काम कर रहे हैं।
- केशव ने सपा के पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि 27 से पहले मौका है सुधर जाओ।
- आगे कहा कि 11 तारीख को वोट की गिनती होने से पहले यदि गड़बड़ करने की कोशिश की तो ऐसे अधिकारी की सुनवाई नहीं होगी।
- साथ ही सपा के दलाल के रूप में कार्य कर रहे कुछ अधिकारियों को चुनाव के बाद निपटने की धमकी दी।
- यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने डायल 100 को गुंडो की मदद का साधन बताया।
- उन्होने कहा कि किसी पीड़ित की मदद डायल 100 से नहीं होती।
- सपा बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपाराज, बसपाराज में प्रदेश में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार व्याप्त रहता है।
- केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा को कहा कि एक सांपनाथ है तो दूसरी नागनाथ है।
- ये दोनों पार्टी मिलकर यूपी की जनता को डंसने का काम कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 up assembly election
#2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#27 से पहले मौका है सुधर जाओ
#balrampur election rally
#bjp rally in purvanchal
#Dial 100 with the help of the means of goons
#election campaign for the fifth phase
#keshav target to sp bsp congress
#Samajwadi Party
#sp officer mend your ways before 27 feburary
#up bjp president keshav prashad maurya
#डायल 100 को गुंडो की मदद का साधन
#पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार
#पूर्वांचल में बीजेपी की रैली
#बलरामपुर में चुनावी जनसभा
#बसपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
#यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य
#सपा