उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनज़र विकास के दावे कर रहे राजनीतिक दलों पर लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने हमला बोला है। तीसरे चरण के तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों के वादे और दावों पर सुनील सिंह ने बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने लोकदल के लखनऊ स्थित दफ्तर में एक प्रेसवार्ता में पीएम मोदी और समाजवादी पार्टी की सरकार को किसानों की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया।
किसानों को केंद्र व राज्य नहीं दिया भुगतान
- चौधरी सुनील सिंह ने कहा कि किसानों की बात पर पीएम मोदी और अखिलेश यादव को घेरा।
- उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का 14 हजार करोड़ रूपये बकाया है,
- जो न ही मोदी सरकार ने दिया न ही अखिलेश सरकार ने।
- किसान आज भी बदलहाल स्थिति में है।
- उन्होंंने कहा कि पीएम मोदी ने पंजाब, मध्यप्रदेश में किसानों के कर्ज क्यों नहीं माफ नहीं किए।
- उन्होंने सवाल उठाया कि वहां पर बीजेपी की सरकार है, तब क्या समस्या है।
- उन्होंने कहा कि नासिक में किसान सस्ते दामों में प्याज बेचने को मजबूर है।
आलू किसानों की स्थिति बदहाल
- सुनील सिंह ने कहा कि प्रदेश में आलू किसान ने कोल्ड स्टोरेज से आलू नहीं छुड़वाया,
- क्योंकि यूपी में आलू के दाम इतने गिरे थे कि किसानों को कोल्ड स्टोरेज से छुड़वाना मंहगा पड़ रहा था।
- यहां तक कि यूपी में किसानों ने विज्ञापन दिए कि किसी को आलू चाहिए तो मुफ्त ले जाए।
- उन्होंने कहा कि पीएम भी फसलों का बीमा और रोजगार देने की बात कर रहे है,
- लेकिन यह सब कैसे और कहां से देंगे नहीं बताया जा रहा है।
नहीं बदलेगा यूपी
- सुनील सिंह ने कहा कि यूपी में कुछ नहीं बदल सकता है।
- उन्होंने कहा कि जब तक यूपी की समस्यों का साफ मन से समधान नहीं किया जाएगा,
- ये मुद्दे जस के तस बने रहेंगे और सालों बाद भी चुनाव में यह मुद्दें ऐसे ही बने रहेंगे।
- उन्होंने कहा कि सरकारें बदलने पर यूपी में सिर्फ बदलेगा तो अधिकारियों का चेहरा।