उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में हुआ हाईवोल्टेज परिवार के बिखराब और चुनाव चिन्ह की खिचतान का ड्रामा खत्म नहीं हुआ है। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने मुलायम सिंह के सार्वजनिक मंचों से गायब होने को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि नेताजी को उन्हीं के करीबियों ने नज़रबंद कर लिया है। साथ ही इशारों में अखिलेश यादव पर इसका आरोप लगाते हुए जमकर वार किया।
अखिलेश ने दिया पिता को राजनीतिक वनवास
- सुनील सिंह का आरोप है कि 25 साल में पार्टी बनाने वाले नेता जी आज कल नज़रबंद है।
- उन्होंने कहा कि नेता जी को राजनीतिक वनवास दे दिया गया है।
- नेताजी शिवपाल और अपर्णा की जनसभा के अलावा कहीं नहीं दिखें।
- उन्हें उनके पुत्र के द्वारा राजनीतिक वनवास पर भेज दिया गया है।
- उन्होंने सवाल किया कि क्या वजह है कि नेता जी इस चुनाव में सक्रिय नहीं हैं।
राजनीतिक वनवास छोड़कर मैदान में आये नेताजी
- सुनील सिंह ने कहा कि नेताजी अपना राजनीतिक वनवास छोड़कर मैदान में आये।
- उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि नेता जी बाहर आये।
- सुनील सिंह ने कहा कि नेता जी बहुत परेशान है इस उनका बाहर आना जरूरी है।
- उन्होंने कहा कि नेता जी लोक दल के रहे है।
- ऐसे में मैं चाहता हूं कि वह फिर लोक दल के साथ आये और पूरे देश में आगे बढ़ाये।
- उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह को लोकदल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद देने को तैयार है।
नवनीत सहगल पर साधा निशाना
- प्रेसवार्ता के दौरान रघुनन्दन सिंह काका ने नवनीत सहगल पर भी निशाना साधा।
- उन्होंने कहा कि इस सरकार में एक कोई सहगल है जो प्रेस और टीवी मैनेज करता है।
- वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के लिए कहा कि शायद एक्सप्रेस वे के घोटाले में चुनाव बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ जायेगा।