उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान आज हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया. बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर की 51 सीटों पर आज मतदान प्रारंभ हो गया.
महंत ज्ञानदास ने पीएम से की अपील:
- अयोध्या में भी आज मतदान हो रहा है.
- अखाडा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास पहुंचे और उन्होंने मतदान किया.
- मतदान के बाद राम मंदिर मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसका समाधान करें.
- महंत ज्ञानदास ने कहा कि राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा है.
- उन्होंने कहा कि राम मंदिर का समाधान जरुरी है.
- उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि राम मंदिर पर फैसला उनके ही पक्ष में आएगा.
- महंत ज्ञानदास कहा कि राम मंदिर को चुनाव में मुद्दा बनाया जाता है.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि 25 साल से मुद्दा बनाया जा रहा लेकिन अयोध्या का विकास ही अयोध्या का मुद्दा है.
और पढ़ें: LIVE: पांचवें चरण का मतदान हुआ शुरू!
बता दें कि अयोध्या राम-मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद के कारण कई सालों से जल रहा है. राम मंदिर का ये मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है और इसका जो भी फैसला होगा, वो कोर्ट द्वारा ही किया जायेगा. बीजेपी ने राम-मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाते हुए मेनिफेस्टो में एकबार फिर जगह दी है.
और पढ़ें: पांचवे चरण का मतदान: गायत्री प्रसाद प्रजापति ने डाला वोट!