बीएसी बॉस मायावती ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेस करके सपा-भाजपा पर निशाना साधा। बीएसपी बॉस ने मुलायम कुनबे में मचे घमासान पर कहा कि आने वाले चुनाव में हार के डर से मुलायम परिवार में संघर्ष का ड्रामा कर रहे हैं। मुलायम ने अखिलेश को हार की जिम्मेदारी से बचाने लिए चुनाव से पहले शिवपाल यादव को अध्यक्ष बनाया है।
- मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों में सपा बुरी तरह से हारने जा रही है।
- इसलिए मुलायम ने सोची-समझी रणनीति के तहत ये पूरा माहौल बनवाया है।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश सपा सरकार बुरी तरह विफल रही है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश को बचाने के लिए शिवपाल को बलि का बकरा बनाया जा रहा है।
- मायावती ने कहा कि आज प्रदेश में अपरातफरी का माहौल बना हुआ है।
दाल में कालाः
- अखिलेश यादव ने पहले मंत्री को हटाया और फिर से उसे मंत्री बना दिया।
- इससे साफ है कि जरूर दाल में कुछ काला है।
- इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
- उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा-सपा मिलीभगत करके चुनावी रणनीति तो नहीं बना रहें हैं।
- उत्तर प्रदेश की ऐसी विकट परिस्थिति में भी केन्द्र की बीजेपी सरकार चुप बैठी है।
बीजेपी ने मैनेज भिक्षुओं से निकलवायी थी ‘धम्म यात्रा’- मायावती!
भाजपा ने किया सेना का अपमानः
- मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति देश के हित में नहीं है।
- उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की हालत दयनीय है।
- यहीं नहीं दूसरी पार्टियों में तोड़फोड़ से बीजेपी की हताशा पता चलती है।
- रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को श्रेय सेना के पराक्रम को देना चाहिए।
- पार्रिकर ने सर्जिकल स्ट्राइक को श्रेय आरएसएस को देकर सेना का अपमान किया है।