यूपी चुनाव के तीसरे चरण में लखनऊ में आज मतदान हो रहा है. कई दिग्गज आज मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुँच रहे हैं. रीता बहुगुणा जोशी, विजय पाठक के अलावा मुख्य चुनाव अधिकारी ने सुबह मतदान किया.
बसपा सुप्रीमो ने किया मतदान:
- इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज मतदान किया.
- लखनऊ के माल एवेन्यू स्थित मार्डन स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंची.
- इस दौरान बसपा के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा भी मौजूद थे.
- मायावती ने इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.
- उन्होंने कहा कि बसपा को पहले दो चरण में हुए मतदान में बढ़त प्राप्त हुई है.
- उन्होंने साथ ही कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.
- उन्होंने कहा कि सपा के शासन में प्रदेश में अराजकता का राज है.
- प्रदेश की जनता सपा सरकार से परेशान है और बदलाव की उम्मीद से इस चुनाव को देख रही है.
- यूपी के लोग सपा के शासन से तंग हो गए हैं.
- ऐसे में लोगों की नजरें बसपा पर टिकी हुई हैं.
- बसपा ही यूपी को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेगी.
- बीजेपी और सपा को लोगों ने ठुकरा दिया है.
बता दें कि पहले दो चरण के मतदान के बाद आज तीसरे चरण में मतदान हो रहा है. सात चरण में होने वाले चुनाव के परिणाम 11 मार्च को घोषित होंगेहै.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें