Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

बुआजी चुका रही हैं भतीजे के एहसानों का बदला!

mayawati on azam khan

यूँ तो राजनीति में अब किसी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन करना आम बात है। लेकिन दीगर ही ऐसे हालात देखने को मिलते हैं जब पार्टी अपने सैद्धांतिक गुरु के अपमान पर चुप हो जाये। ऐसा करने के पीछे भी कोई कारण रहा होगा। लेकिन ऐसा किस वजह से किया जा रहा है ये सवाल भी उठने लाजिमी हैं।

बीते दिनों समाजवादी पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेता और कैबिनेट मंत्री आजम खान एक बार फिर विवादों में आये। विवादों में आना उनके किये नयी बात नही थी। अक्सर वो अपने तीखी प्रतिक्रिया के विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ जाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि ‘ये हो अम्बेडकर जी हाथ उठाये हैं, वो इशारा कर रहे हैं कि सब कुछ मेरा है।’

इस टिप्पणी के बाद सियासत तो गर्म होनी थी और हुई भी। सभी विपक्षी दलों ने इस टिप्पणी पर आज़म खान को बुरा कहा। बीजेपी ने लखनऊ सहित कई जगहों पर आजम खान का पुतला फूंका। लेकिन हैरान करने वाली बात थी, मायावती का रवैया। मायावती बसपा की सर्वेसर्वा हैं और अम्बेडकर के विचारों को अपना सबकुछ मानने का दावा करती हैं। लेकिन सपा मंत्री के बयान पर मायावती के तेवर में नरमी कुछ और इशारा कर रही है। ना बसपा की तरफ से कोई प्रदर्शन हुआ और ना हो-हल्ला।

मायावती स्वयं प्रेस कांफ्रेस के जरिये आजम खान के बयान की निंदा करने के अलावा माफी की मांग की। उन्होंने कहा कि आज़म खान अपने बयान के लिए माफी मांगें। फ़िलहाल आज़म खान का ऐसा इरादा नही लगता है।

जब मायावती का हुआ था अपमान:

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुआजी के अपमान पर दयाशंकर सिंह को ढूंढ़ने के लिए प्रदेश की पुलिस पीछे लगा थी। कड़ी मशक्कत के बाद दयाशंकर गिरफ्तार भी हो गए। लेकिन एक और घटनाक्रम जिसका जिक्र आजकल नही हो रहा है। दयाशंकर सिंह की बेटी को अपमानित करने के जुर्म में ‘पोक्सो’ के तहत कई बसपा नेताओं पर मुकदमा दायर किया गया। इसमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी का नाम प्रमुख था। लेकिन बसपा के किसी नेता की गिरफ़्तारी नही हुई।

भतीजे के एहसानों का बदला चुकाने का सही वक्त:

ये भी पढ़ें: दयाशंकर सिंह की चुनौती पर भड़कीं मायावती, मोदी को बताया कुंभकर्ण

Related posts

हमारी दोस्ती उत्तर प्रदेश को बदलने के लिए हुई है- राहुल गाँधी

Divyang Dixit
8 years ago

CM अखिलेश चुनाव रैलियों में पीएम मोदी को पीछे छोड़ रहे सबसे आगे- जानिए कैसे!

Sudhir Kumar
8 years ago

मुलायम कुनबे की पारिवारिक एकता पर लग सकता है ग्रहण!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version