उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों का मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से पूरा किया जा चूका है. इसी क्रम में छठे चरण व सातवें चरण का चुनाव क्रमशः शनिवार 4 मार्च व बुधवार 8 मार्च को किया जायेगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती आज सूबे के सोनभद्र पहुंची जहाँ उन्होंने राबर्ट्सगंज में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
आदिवासियों को दिया जायेगा रोज़गार-
- सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
- इस दौरान मायावती ने न केवल बसपा के चुनावी वादों का जिक्र किया बल्कि सपा-कांग्रेस और बीजेपी पर भी जमकर हमला किया.
- उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में अपराधी जेल में होने.
- मायावती ने ये भी कहा कि बेकसूरों को जेल से समीक्षा के बाद रिहा भी किया जायेगा.
- उन्होंने ये भी कहा कि रोज़गार के लिए बसपा सरकार विशेष कदम उठाएगी.
- मायावती ने कहा कि आदिवासियों को भी रोज़गार दिया जायेगा.
- गैस सिलेंडर का रेट बढ़ने के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला.
- बसपा सुप्रीमो ने ये भी कहा कि बीजेपी ने अन्दर ही अन्दर अपनी हार मान ली है.
- उन्होंने कहा बीजेपी सत्ता में आने वाली नही है.
- इसी लिए बीजेपी सरकार ने सिलेंडरों की कीमत बढ़ाई हैं.
- मायावती ने ये भी कहा कि बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है.
- उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को बीजेपी ने प्रभावहीन बनाया है.
- उन्होने ये भी कहा कि अपर कास्ट के गरीबों को भी आरक्षण मिलना चाहिए.