मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन किया जा रहा है. मायावती ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बात करते हुए अखिलेश यादव सरकार पर हमला बोला. नोटबंदी के विरोध में मायावती ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा और इस दौरान अखिलेश यादव द्वारा योजनाओं का लोकार्पण किये जाने पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि-
- यूपी में सपा सरकार केवल पैसों की बर्बादी कर रही है.
- कोई भी कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
- आधे-अधूरे कार्यों का उद्घाटन और लोकार्पण किया जा रहा है.
- केवल सरकार प्रचार करने में जुटी हुई है.
- सपा जनता के पैसे को बर्बाद कर रही है.
- सपा भी बीजेपी की राह पर चल पड़ी है.
- कल्याण सिंह जैसा शासन यूपी की जनता को नहीं चाहिए.
- बीजेपी ने देश को बर्बाद करने का काम किया है.
- नोटबंदी के बाद देश के गरीबों की हालत दयनीय है.
- नोटबंदी से देश की 90% जनता दुखी है.
- एटीएम और बैंक के बाहर लम्बी लाइन लगी हुई है.
- नोटबंदी पर सपा सरकार का रवैया भी निराशाजनक है.
- इंडिया शाइनिंग जैसा मजाक कर रही है बीजेपी
- देशवासी मुश्किलों से जूझ रहे हैं.
- लगातार बीजेपी नोटबंदी पर देश को गुमराह करने का काम कर रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें