बीएसपी बॉस मायावती ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान वह प्रदेश की समाजवादी सरकार पर सपा प्रमुख के बबुआ को निशाने पर लेना नहीं भूलीं।
- बसपा सुप्रीमों ने पत्रकार वार्ता के दौरान एक बार फिर से यूपी सीएम अखिलेश यादव को बबुआ कह कर संबोधित किया।
- अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि बबुआ कच्चे और अधूरे, कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहा है।
- इसके साथ ही वह हमारी सरकार के कामों का नाम बदलकर प्रचार कर रहे हैं।
- मीडिया विज्ञापनों के माध्यम से हमारी सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर प्रचार किया जा रहा है।
- ये लोग बबुआ ब्रॉडकास्टिंग कार्यक्रम-2 चला रहे हैं।
- मायावती ने कहा कि सपा बबुआ और सपा सरकार के बीबीसी 2 के चलते राज्य में कानून का राज नहीं हो सका।
- इसके साथ ही इनको अपनी तरह ही बीएसपी की मुखिया भी बीबीसी 2 नजर आ रही है।
- बबुआ और बीबीसी 2 के बीजेपी के जबरदस्त रिश्ते बन चुके हैं।
- जिसकी वजह से अब बीजेपी को एकमात्र खतरा बहुजन समाज पार्टी से ही है।
बबुआ की बीजेपी से मिलीभगतः
- मायावती ने कहा कि सपा मुखिया और उनके बेटे बबुआ की बीजेपी से मिलीभगत है।
- इसके कारण अब ये लोग बीजेपी की गलत नीतियों का खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रहे हैं।
- बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज बसपा से जुड़ चुका है।
- इस वजह से इस लोगों की निराशा बढ़ चुकी है।
- उन्होंने कहा कि सपा में पिछले कुछ समय में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।