अखिलेश मंत्रिमंडल विस्तार से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने तीखे तेवर के साथ सामने आए। देवरिया से दिल्ली की अपनी किसान यात्रा के तीसरे चरण में सोमवार को राहुल गांधी ने लखनऊ से यूपी सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएएस की सोच विघटनकारी है। जहां भी भाजपा की सरकार बनती है, वहां संघर्ष होते हैं।
- राहुल ने कहा कि बीजेपी से हमारी विचारधारा की लड़ाई है, और हम इसे जीतकर दिखायेंगे।
- हम गरीबों, किसानों की सरकार यूपी में और हिन्दुस्तान में बना कर दिखाएँगे।
- मुलायम सिंह संसद में उठते है, मोदी जी रिमोट से बटन दबाते है और मुलायम सिंह बैठ जाते हैं।
विरोधियों पर साधा निशानाः
- राहुल ने कहा कि पीएम देश के गरीब किसानों से मिलने को तैयार नहीं हैं।
- वह किसानों के पसीने को छूना नहीं चाहते, उन्हें गले लगाने के तैयार नहीं हैं।
- वह केवल अपने मन की बात करते हैं, तो फिर किस बात के प्रधानमंत्री हैं?
- इसके साथ ही अभी तक के सफर में यूपी की अखिलेश सरकार पर हमला करने से बचते नजर आ रहे राहुल ने सपा पर जोरदार हमला किया।
- राहुल ने कहा कि अखिलेश ने जिन मंत्रियों को हटाया था, उन्हें फिर से शामिल कर लिया गया।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्ट मंत्रियों के बिना सपा सरकार कैसे चलेगी।