भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने प्रदेश सरकार को चुनौती दी है, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव के लैपटॉप वितरण पर सवाल उठाये हैं।
लैपटॉप वितरण में बहुत बड़ा घोटाला:
- भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामशंकर कठेरिया ने अखिलेश सरकार के लैपटॉप वितरण को चुनौती दी है।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, यदि अभी लैपटॉप वितरण की जांच की जाये तो उसमें एक बड़ा घोटाला निकलेगा।
- मंगलवार को यूपी के इटावा जिले में पहुंचे भाजपा सांसद ये वहां ये बातें कहीं।
- उन्होंने वहां कहा कि, अगर लैपटॉप वितरण की जांच करायी जाए तो एक बड़ा घोटाला निकलेगा और किसी के हाथ में लैपटॉप नहीं रहेगा।
फ्री स्मार्टफोन योजना पर भी साधा निशाना:
- भाजपा सांसद ने मुख्यमंत्री की फ्री स्मार्टफोन देने की योजना पर भी सवालिया निशान खड़े किये।
- उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि, अभी पंजीकरण कराये और जब हमारी सरकार सत्ता में वापस आएगी तो हम मोबाइल देंगे।
- भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, साफ़ जाहिर है कि, जनता सपा सरकार को दोबारा नहीं लाएगी और इसी के चलते सपा ऐसे वादे कर रही है।
- गौरतलब है कि, सिर्फ भाजपा ही नही कांग्रेस भी सपा सरकार की मोबाइल योजना पर उंगली उठा चुकी है।
- कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ तिवारी ने कहा था कि, 5 सालों में जिस तरह से लैपटॉप वितरण किया गया है, उसे लोग देख चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें