बीजेपी ने दिल्ली चुनाव की तर्ज पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रोज सवाल पूछने का फार्मूला अपनाया है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने ये फार्मूला अपनाया था और अरविन्द केजरीवाल से रोज 5 सवाल पूछे जाते थे। इसी तर्ज पर बीजेपी रोज अखिलेश यादव से यूपी चुनाव के दौरान एक सवाल पूछ रही है।
अखिलेश यादव से बीजेपी का सवाल
- इस बार अखिलेश यादव से बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने सवाल किया है।
- उन्होंने आज के सवाल में किसानों के ब्याज के मुद्दें को उठाया है।
- उन्होंने पूछा है कि सपा ने सहकारी संस्थाओं द्वारा छोटे व सिमान्त किसानों को 4 प्रतिशत कम ब्याज दर पर कर्ज देने का वादा किया था।
- ऐसे में 5 वर्षों में कितने लघु और सिमान्त किसानों को अब तक इस योजना का लाभ दिया गया हे।
- उन्होंने इस संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जवाब मांगा है।