उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बीजेपी दिल्ली हाईकमान में गहरा मंथन चल रहा है। बीजेपी के लिए दशकों के बाद यूपी में इतनी बड़ी जीत हासिल करना उतना मुश्किल नहीं था, जितना यूपी के मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना। इसका कारण है कि बीजेपी में यूपी सीएम पद के लिए एक से बढ़कर एक दावेदार हैं।
सीएम को लेकर मंथन जारी
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम शनिवार शाम तक बीजेपी हाईकमान घोषित करने वाले है।
- इससे पहले बीजेपी हाईकमान सभी दावेदारों के साथ विचार विमर्श कर रहा है।
- इसी बीच गोरखपुर के सांसद और यूपी सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार योगी आदित्यनाथ को,
- बीजेपी हाईकमान ने अचानक दिल्ली बुला दिया है।
- योगी आदित्यनाथ शनिवार को हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे हैं।
- उन्हें लेने के लिए दिल्ली से स्पेशल प्लेन भेजा गया था।
योगी के बुलावे के कई मायने
- योगी आदित्यनाथ यूपी सीएम पद की दौड़ में शामिल है।
- यूपी का पूर्वांचल योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने की मांग पर पड़ा है।
- इसी बीच सीएम का चेहरा तय करने से पहले उन्हें अचनाक बुला लिया गया।
- संभावना है कि यहां योगी को यूपी का सीएम बनाने की सहमति बन सकती है।
- साथ ही आशंका है कि दूसरा सीएम चुने जाने पर उन्हें समर्थकों को शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी दी जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें