[nextpage title=”Mulayam Aparna” ]

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में हुए कलह का असर पिता-पुत्र के रिश्ते में राजनीतिक स्तर पर साफ दिखाई पड़ता है। लेकिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने इसकी खुद कभी पुष्टि नहीं की। वह कई बार सपा के लिए प्रचार अभियान में शामिल होने की बात कह चुके हैं, लेकिन अब तक सपा के किसी चुनावी प्रचार में शामिल नहीं हुए।

जानिये क्यों चली थी गोलियां!

[/nextpage]

[nextpage title=”Mulayam Aparna2″ ]

मुलायम सिंह यादव का अपनी छोटी बहू व सपा की कैंट सीट से प्रत्याशी अपर्णा यादव से उनका खास लगाव है। इसी के चलते मुलायम सिंह बुधवार को अपर्णा यादव के समर्थन में जनसभा संबोधित करने पहुंचे।

मैंने मस्जिद बचाने के लिए गोलियां चलवाई

  • मुलायम सिंह यादव ने संबोधन के दौरान कहा कि ‘मैंन मस्जिद बचाने के लिए गोलियां चलवाई’
  • उन्होंने यह बात बाबरी मस्जिद को लेकर कहीं।
  • उन्होंने कहा कि अयोध्या में जो हुआ, उससे शायद कुछ भाई नाराज़ हो गए हैं।
  • लेकिन हमारी उस समय हमारी मजबूरी थी,
  • मुलायम सिंह ने कहा कि मेरी ज़िम्मेदारी थी कि मस्जिद ना गिरे, और हमने उसकी पूरी कोशिश की।
  • उन्होंने कहा कि इस दौरान जिनकी मौत हुई, उनके लिए बेहद दुख है।
  • उन्होंने कहा कि मस्जिद के लिए हमने यह न किया होता तो मुस्लिम भाईयों को लगता उनकी सुननें वाला कोई नहीं है।
  • अयोध्या में जो कुछ हुआ, वह देश की एकता से जुड़ा हुआ था।
  • उन्होंने कहा कि अगर धर्म स्थल नहीं रहेंगे, तब क्या होगा।

बहू अपर्णा यादव के लिए अपील

  • मुलायम सिंह यादव ने बहु व कैंट प्रत्याशी अपर्णा यादव को जीत दिलाने की जनता से अपील की।
  • उन्होंने कहा कि अपर्णा यहां से जीती तो और भी काम होगा।
  • साथ ही कहा कि समाजवादियों ने जो वादें किए थे, वह पूरा किया है।
  • उन्होंने कहा कि हमनें हर वर्ग के लिए काम किया है।
  • मुलायम सिंह ने कहा कि हमने अपने दम पर अकेले की सरकार बनाई थी।
  • उन्होंने कहा कि जनता सपा के काम को देखें तो हर वोट सपा को ही मिलेगा।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें