[nextpage title=”अखिलेश ” ]
अखिलेश यादव द्वारा कमान सँभालने के बाद यादव परिवार में सुलह होती दिख रही है. शिवपाल गुट अब नर्म रुख अपनाते हुए सुलह को लगभग तैयार है. अखिलेश यादव ने आज कहा था कि सपा की नयी लिस्ट जारी होगी. इसे देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को आज 38 नामों की सूची सौंपी है. अखिलेश यादव इस सूची में शामिल अधिकांश नामों को लेकर सहमति जता चुके हैं.
इन 38 नामों की लिस्ट मुलायम ने अखिलेश को सौंपी
[/nextpage]
[nextpage title=”अखिलेश ” ]
मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को जो लिस्ट सौंपी है उसमें कुछ नाम अहम हैं.
- शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य को जसवंतनगर सीट से टिकट देने की मांग की गई है.
- जसवंतनगर की सीट शिवपाल सिंह यादव की पारंपरिक सीट है. शिवपाल यादव इस सीट से ही चुनाव लड़ते रहे हैं.
- एक अन्य नाम अपर्णा यादव है जिसपर अखिलेश ने अपनी सहमति जता दी है.
- शादाब फातिमा का नाम भी इस लिस्ट में है जो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को सौंपी है.
- ओमप्रकाश सिंह का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.
- ऐसा कहा जा रहा है कि आशु मलिक का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
- इस लिस्ट में शिवपाल यादव के तमाम करीबियों का नाम है जिनको टिकट देने से अखिलेश मना करते रहे थे.
[/nextpage]